मंत्री श्री शर्मा द्वारा गुफा मंदिर परिसर में भूमि-पूजन

जनसम्पर्क एवं आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने गुफा मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के लिये भूमि-पूजन किया। इस मौके पर महंत श्री चन्द्रमादास त्यागी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व सभापति नगर निगम श्री कैलाश मिश्रा, पार्षद श्री गिरीश शर्मा और श्री अमित शर्मा उपस्थित थे।


पुलिस पब्लिक स्कूल भवन का भूमि-पूजन


मंत्री श्री शर्मा ने नेहरू नगर पुलिस लाइन में पुलिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के भवन का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक श्री धरमवीर सिंह यादव, पार्षद श्रीमती संतोष कंसाना और शिक्षक तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


सबरी नगर बस्ती में निर्माण कार्यों की शुरूआत


मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने नेहरू नगर क्षेत्र की सबरी नगर बस्ती में गरीबों के लिये बनाई गई बहु-मंजिला आवासीय इमारतों में निर्माण कार्यों की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि यहाँ सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी। पार्षद श्रीमती संतोष कंसाना और स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।